Pages

Friday, 14 September 2012

जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो - बुलबुल जी



 !! यूँ  तो कोई ग़म न था, तेरे आने से पहले !!
!! कुछ खुशी और बढ़ गयी तेरे आने के बाद!!



        खुदा का नूर तुझ पे रौशन रहे सदा
        मुस्कुराती  रहो गुलो बहार सी सदा

       कोई और तोहफा तो मेर पास नही
       मगर मेरी दुआएं है तेरे साथ सदा

     जन्म दिन तुझे मुबारक हो इस तरह
     रहो चांदनी सी तुम खिलखिलाती सदा

     मुकेश इलाहाबादी -------------------

No comments:

Post a Comment