जो इक ज़माने से था उदास दिल बहल गया
चाँद की अठखेलियाँ ऐसी समंदर मचल गया
सारे दरो दीवार दरीचे दिल के मुद्दतों से बंद थे
हल्की सी तेरे हाथो की थाप भर से खुल गया
ज़िंदा इक ज़रा सी उम्मीद के सहारे ही तो था
पाके तेरी मरमरी बाहों का सहारा संभल गया
मुट्ठी - मुट्ठी रेत मिली इक प्यारा सा घर बना
समंदर घरौंदा नहीं घर बहा कर निकल गया
मुकेश इलाहाबादी ----------------------------------
चाँद की अठखेलियाँ ऐसी समंदर मचल गया
सारे दरो दीवार दरीचे दिल के मुद्दतों से बंद थे
हल्की सी तेरे हाथो की थाप भर से खुल गया
ज़िंदा इक ज़रा सी उम्मीद के सहारे ही तो था
पाके तेरी मरमरी बाहों का सहारा संभल गया
मुट्ठी - मुट्ठी रेत मिली इक प्यारा सा घर बना
समंदर घरौंदा नहीं घर बहा कर निकल गया
मुकेश इलाहाबादी ----------------------------------
No comments:
Post a Comment