ख़त का हमारे जवाब आया लेकिन
हमको दुश्मने जाना लिखा लेकिन
बैठे तो थे हम भी महफ़िल में उनके
सबको देखा हमको न देखा लेकिन
हुई तबीयत ऐ नाशाज़ जिनके वास्ते
मिज़ाज़पुर्शी को भी न आया लेकिन
जी तो उसका भी बहलता है मुझी से
फिर क्यूँ मुझको न बुलाया लेकिन ?
ख़ाक बन के लिपट जाऊं कदमो से
फिर कुछ सोच के रुक गया लेकिन
मुकेश इलाहाबादी ----------------------
हमको दुश्मने जाना लिखा लेकिन
बैठे तो थे हम भी महफ़िल में उनके
सबको देखा हमको न देखा लेकिन
हुई तबीयत ऐ नाशाज़ जिनके वास्ते
मिज़ाज़पुर्शी को भी न आया लेकिन
जी तो उसका भी बहलता है मुझी से
फिर क्यूँ मुझको न बुलाया लेकिन ?
ख़ाक बन के लिपट जाऊं कदमो से
फिर कुछ सोच के रुक गया लेकिन
मुकेश इलाहाबादी ----------------------
No comments:
Post a Comment