चोट पर चोट खाते और मुस्कुराते रहे
ज़ख्म हँसते रहे हम खिलखिलाते रहे
तुम चाँद हो तुम्हारी अठखेलियां देख
फलक के सितारे भी जगमगाते रहे
तुम हमसे बेवज़ह रूठ कर चल दिए
फिर देर तक हम तुमको पुकारते रहे
देर तक उदासियों ने घेरा था उस दिन
फिर इक उदास नज़्म गुनगुनाते रहे
जानता हूँ तुम हरगिज़ नहीं लौटोगी
दिल को झूठी तसल्ली से बहलाते रहे
मुकेश इलाहाबादी -----------------------
ज़ख्म हँसते रहे हम खिलखिलाते रहे
तुम चाँद हो तुम्हारी अठखेलियां देख
फलक के सितारे भी जगमगाते रहे
तुम हमसे बेवज़ह रूठ कर चल दिए
फिर देर तक हम तुमको पुकारते रहे
देर तक उदासियों ने घेरा था उस दिन
फिर इक उदास नज़्म गुनगुनाते रहे
जानता हूँ तुम हरगिज़ नहीं लौटोगी
दिल को झूठी तसल्ली से बहलाते रहे
मुकेश इलाहाबादी -----------------------
No comments:
Post a Comment