मिलना चाहो तो रास्ते हैं
वरना तो बहुत बहाने हैं
वरना तो बहुत बहाने हैं
जानता हूँ इक मै ही नहीं
तुम्हारे हज़ारों दीवाने हैं
तुम्हारे हज़ारों दीवाने हैं
तुम रुसवाई से डरते हो
ये बात भी हम जानते हैं
ये बात भी हम जानते हैं
राहे ज़िदंगी तनहा नहीं
मेरे संग चाँद सितारे हैं
मेरे संग चाँद सितारे हैं
इस शहर में मै नया नहीं
बहुत लोग मुझे जानते हैं
बहुत लोग मुझे जानते हैं
मुकेश इलाहाबादी -------
No comments:
Post a Comment