अधूरा ख़्वाब
घुटनो को मोड़ के
एड़ियों पे
बैठी हो तुम
गोद में तकिया लिए
शैम्पू
की खुशबू से तर
बॉब्ड कट बाल
तुम्हारे कंधो को साधिकार
चूम रहे हैं,
(जिन्हें हथेलियों में ले
सूँघना चाहता हूँ - देर तक
आँखें बंद कर के )
तुम्हारे
चंदा से गोल चेहरे पे
मासूम सी शरारत लिए हँसी
तैर रही है
जिसे अपनी बाँहों में क़ैद करने के लिए
गुदगुदाता हूँ तुम्हे
मछलियों की मुस्कराहट
हंसी में तब्दील हो जाती है
तुम हंसती जाती हो
और
गुदगुदाने के लिए मना भी करती जाती हो
और
मुक्की मारती हुई लिपट जाती हो
और मैं -
मगन देखता हूँ
पूर्णिमा के चाँद को अपनी बाँहों में
खुश, तृप्त और पूर्ण
मुकेश इलाहाबादी --
घुटनो को मोड़ के
एड़ियों पे
बैठी हो तुम
गोद में तकिया लिए
शैम्पू
की खुशबू से तर
बॉब्ड कट बाल
तुम्हारे कंधो को साधिकार
चूम रहे हैं,
(जिन्हें हथेलियों में ले
सूँघना चाहता हूँ - देर तक
आँखें बंद कर के )
तुम्हारे
चंदा से गोल चेहरे पे
मासूम सी शरारत लिए हँसी
तैर रही है
जिसे अपनी बाँहों में क़ैद करने के लिए
गुदगुदाता हूँ तुम्हे
मछलियों की मुस्कराहट
हंसी में तब्दील हो जाती है
तुम हंसती जाती हो
और
गुदगुदाने के लिए मना भी करती जाती हो
और
मुक्की मारती हुई लिपट जाती हो
और मैं -
मगन देखता हूँ
पूर्णिमा के चाँद को अपनी बाँहों में
खुश, तृप्त और पूर्ण
मुकेश इलाहाबादी --
No comments:
Post a Comment