Pages

Friday, 28 April 2017

मुझे मालूम है

मुझे
मालूम है
कई
बार जब तुम
बेवज़ह की बात को ले
ठुनकने लगती हो
ज़िद पे उतर आती हो
रूठ जाती हो
तब तुम लाड में होती हो
मुझसे प्यार पाना चाहती हो

( सच ! तुम्हारा ये अंदाज़ भी
बहुत भला लगता है- मुझे )

मुकेश इलाहाबादी ---------------------

No comments:

Post a Comment