मै
तुम्हारे प्रेम में
बन जाना चाहता हूँ
दूध का कटोरा
ताकि
तुम सियानी भूरी बिल्ली सा
चुपके से आओ
और मुझे चट कर जाओ
मुकेश इलाहाबादी -----
तुम्हारे प्रेम में
बन जाना चाहता हूँ
दूध का कटोरा
ताकि
तुम सियानी भूरी बिल्ली सा
चुपके से आओ
और मुझे चट कर जाओ
मुकेश इलाहाबादी -----
No comments:
Post a Comment