Pages

Monday, 5 June 2017

बिल्ली

बेहद
चालक और हर वक़्त
चौकन्नी रहती है
बहुत सधे कदमो से चलती है
गुस्से में गुर्राती है
मौका मिलते ही
दूध मलाई चट कर जाती है
फिर चुपके से गायब भी हो जाती है
परच जाने पर
लाड दिखा कर
तो कभी चुपके से
तो कभी अधिकार से
प्यार दिखाने वाले के हिस्से का भी
दूध और रोटी गटक देती है
और फिर दुसरे के घर भी
इसी फ़िराक में चल देती है
बेहद सधे, और धीमे धीमे बेबाज़ कदमो से
किसी दुसरे के घर डाका डालने
इससे जानवर से शेर भी ख़ौफ़ खाते हैं

सही पहचाना आपने
ये चालक और खतरनाक जानवर
और कोइ नहीं शेर की मौसी बिल्ली ही है

जो मेरे मन के अंदर रहती है
जो मौका देख के ही गुर्राती है
वरना चुप चाप आंख बंद कर के दूध
पीती रहती है - अपने हिस्से का भी
और दूसरों के हिस्से का भी

मुकेश इलाहाबादी -------

No comments:

Post a Comment