Pages

Thursday, 24 August 2017

नाव और पाल सजा लेते हैं

नाव और पाल सजा लेते हैं
दरिया  में राह बना लेते  हैं

रख हौसलों की उड़ान,लोग
आसमाँ को घर बसा लेते हैं

जाने कैसे होते हैं, लोग जो
तनहा ज़िंदगी बिता लेते हैं

मुकेश मेहनत परस्त लोग
पत्थर पे गुल खिला लेते हैं

मुकेश इलाहाबादी ---------

No comments:

Post a Comment