लट्टू की तरह घूमता रहता है मन
तुम आस- पास रहो चाहता है मन
तुम आस- पास रहो चाहता है मन
बस तुझे देखूं तुझे चाहूँ तुझे सराहूं
मुआ जाने क्या - २ चाहता है मन
मुआ जाने क्या - २ चाहता है मन
हैं तुम्हारी आँखे शराब के दो प्याले
बिन पिए ही झूमता रहता है मन
बिन पिए ही झूमता रहता है मन
तेरा मेरा जन्मो जन्मो का नाता है
तू मेरी है मै तेरा यही कहता है मन
तू मेरी है मै तेरा यही कहता है मन
कई बार चाहा तुझे भूल जाऊं मगर
मुकेश मेरा कहा कँहा मानता है मन
मुकेश मेरा कहा कँहा मानता है मन
मुकेश इलाहाबादी --------------------
No comments:
Post a Comment