Pages

Friday, 10 November 2017

घुली है मिश्री जिसकी ज़बान में

घुली है मिश्री जिसकी ज़बान में
छुपी है तलवार उसकी म्यान में

घर- बार,धन-दौलत,रिश्ते-नाते
इनकी कीमत देखो शमशान में

वही राम,वही रहीम,वही अल्ला
एक ही सच गीता और कुरान में

साधू वही राम नाम का जप करे
चाहे घर पे हो या कि दुकान में

मुकेश इलाहाबादी ----------------

No comments:

Post a Comment