बहुत
पहले, तुमसे मिलने के पहले
गहन अंधेरा था
पर अब
अहर्निश
जलती है
अखण्ड ज्योति
मेरे अंतर्मन के,
प्रकोष्ठ में
तुम्हारे नाम की
मुकेश इलाहाबादी ----
पहले, तुमसे मिलने के पहले
गहन अंधेरा था
पर अब
अहर्निश
जलती है
अखण्ड ज्योति
मेरे अंतर्मन के,
प्रकोष्ठ में
तुम्हारे नाम की
मुकेश इलाहाबादी ----
No comments:
Post a Comment