जिस्म व रूह दोनों लहूलुहान हैं
हर शख्श हैरान और परेशान हैं
हर शख्श हैरान और परेशान हैं
इंसानो में सिर्फ वे गिने जायेंगे
जो जो धनवान,हैं या बलवान हैं
जो जो धनवान,हैं या बलवान हैं
बे - वजह बुत परशती करते हो
धनबली बाहुबली ही भगवान हैं
धनबली बाहुबली ही भगवान हैं
इंसान इस क़दर गिर जायेगा
ये देख ऊपर वाला भी हैरान है
ये देख ऊपर वाला भी हैरान है
मुकेश बेवकूफ हो घर ढूंढते हो
यहाँ सिर्फ मॉल हैं या दुकान हैं
यहाँ सिर्फ मॉल हैं या दुकान हैं
मुकेश इलाहाबादी -----------
No comments:
Post a Comment