Pages

Thursday, 28 March 2019

लोग खुश हैं हीरे मोती नगीने ले कर

लोग खुश हैं हीरे मोती नगीने ले कर
हम इन सब से रईस तेरी यादें ले कर

हमने तेरी तस्वीर सीने में छुपा ली है
ज़माना फिर रहा चाँद सितारे ले कर

खरीद लाए हैं लोग सूरज घरों के लिए 
हम तो लौटे तेरी हँसी के उजाले ले कर

मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment