Pages

Monday, 8 June 2020

दिल मेरा ये कहते हुए डरता है

दिल मेरा ये कहते हुए डरता है
तू मुझे बहुत अच्छा लगता है

कभी छलिया तो कभी अपना
तू जाने क्या क्या तो लगता है

तुझसे मिलने के बाद आँखों में
इक ख्वाब सुनहरा सा पलता है

जाने क्यूँ जब तू पास नहीं होती
ये दिल तुझको ही ढूँढा करता है

तुझको मुझसे प्यार नहीं तो तू
क्यूँ तेरे बारे में सोचा करता है

मुकेश इलाहाबादी ----------

No comments:

Post a Comment