Pages

Saturday, 12 December 2020

या तो दिल से साथ चलना चाहिए

 या तो दिल से साथ चलना चाहिए 

या साथ पसंद नहीं कहना चाहिए 


मन में मलाल ले कर साथ रहो  

बेहतर रास्ता बदल लेना चाहिए 


जो दुःख सुख के साथी नहीं उन्हें   

अपनी डायरी से हटा देना चाहिए 


यादें अगर हर वक़्त दर्द देती है  

बेहतर है उन्हें भुला देना चाहिए 


कोइ प्यारा दोस्त रूठ गया है तो 

उसे हर हाल मना में लेना चाहिए 


मुकेश इलाहाबादी --------------






No comments:

Post a Comment