Pages

Friday, 19 March 2021

जिस्मो जॉ पे फफोले यूँ ही नहीं पड़े हैं साहेब

 जिस्मो जॉ पे फफोले यूँ ही नहीं पड़े हैं साहेब

ज़िंदगी ने हमें आग के निवाले दिए हैं साहेब
फ़क़त हौसला और चंद असबाब ले के चले थे
जो कुछ भी है कड़ी मेहनत से पाये हैं साहेब
न चाँद न सूरज न सितारों ने किया उजाला
खुद को जलाया तो रोशनी में आये हैं साहेब
चढ़ी चढ़ी सी आँखे और लड़खड़ाते से कदम
इक अरसा हुआ चैन से नहीं सोये हैं साहेब
चंद सिक्कों में बिकी जाती है ये दुनिया और
हम हैं कि साथ जज़्बात लिए फिरते हैं साहेब
मुकेश इलाहाबादी --------------------------

No comments:

Post a Comment