बैठे ठाले की तरंग ---------------
आप से हमारी मुलाक़ात हो गयी
तपती ज़िन्दगी, बरसात हो गयी
कांटो की बेतरतीब झाड ज़िन्दगी
आपसे मिल के गेंदा गुलाब हो गयी
साजे दिल पे आपने हाथ रख दिया
ज़िन्दगी हमारी सितार हो गयी
आपकी मुहब्बत के पैमाने में ढलके
ज़िन्दगी आब थी शराब हो गयी
तपती ज़िन्दगी, बरसात हो गयी
कांटो की बेतरतीब झाड ज़िन्दगी
आपसे मिल के गेंदा गुलाब हो गयी
साजे दिल पे आपने हाथ रख दिया
ज़िन्दगी हमारी सितार हो गयी
आपकी मुहब्बत के पैमाने में ढलके
ज़िन्दगी आब थी शराब हो गयी
मुकेश इलाहाबादी -------------------
क्या खूब बकवास की है........!!!
ReplyDelete