Pages

Monday, 28 January 2013

कुछ ग़म कुछ उदासी कुछ तन्हाइयां, ये कुछ

 

कुछ ग़म कुछ उदासी कुछ तन्हाइयां, ये कुछ
तोहफे हैं जो पाए हैं हमने सोह्बत ऐ यार मे

तेरे हिज्र में रोना और तेरी  तेरे याद में रहना
फक्त इतना ही हासिल हुआ तुम्हारे प्यार मे

मुकेश इलाहाबादी ----------------------------

No comments:

Post a Comment