Pages

Friday, 10 January 2014

सन्नाटा पसरा है चौपाल मे

सन्नाटा पसरा है चौपाल मे
घर फसल बह गई है बाढ़ मे

लूट घसोट हो राज्नीत रही
बाढ और राहत के काम मे

बूढे बच्चे इन्सान औ मवेशी
रह रहे सभी खुले आसमां मे

आज बाढ़ तो कल सूखा है
किसान मर रहा हर हाल में

नेता और अफ्सरों को छोड
कौन खुश है इस माहौल में

मुकेश इलाहाबादी -------

No comments:

Post a Comment