Pages

Saturday, 3 May 2014

हर चेहरे पे मुस्कान दिखाई देती है

हर चेहरे पे मुस्कान दिखाई देती है
मुखौटों पे झूठी शान दिखाई देती है

ये झूठ है ज़िंदगी ख़ुदा की नेमत है
हमको तो इम्तहान दिखाई देती है

स्कूल से बच्ची अभी घर नही आयी
लड़की की माँ परेशान दिखाई देती है

खुशी और शुकूनियत की तलाश में
सारी दुनिया हलकान दिखाई देती है

भीड़ ही भीड़ है झूठ की राह पे मुकेश
सच की राह सुनसान दिखाई देती है

मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment