बदन मेरा भी रात भर सुलगता रहा
और चॉद मेरी बाहों में पिघलता रहा
बस इक बार मिला था उस फूल से
बाद उसके मै उम्र भर महकता रहा
यूं तो मेरी कम बोलने की आदत है
मिल के उससे देर तक चहकता रहा
मैने शराब पी नही, फिर भी जाने क्यूं
उसके घर से निकल के बहकता रहा
मुकेश ज़िंदगी कट गयी स्याह रात में
इक उम्मीद का सितारा चमकता रहा
मुकेश इलाहाबादी -------------------------
और चॉद मेरी बाहों में पिघलता रहा
बस इक बार मिला था उस फूल से
बाद उसके मै उम्र भर महकता रहा
यूं तो मेरी कम बोलने की आदत है
मिल के उससे देर तक चहकता रहा
मैने शराब पी नही, फिर भी जाने क्यूं
उसके घर से निकल के बहकता रहा
मुकेश ज़िंदगी कट गयी स्याह रात में
इक उम्मीद का सितारा चमकता रहा
मुकेश इलाहाबादी -------------------------
No comments:
Post a Comment