एक बोर आदमी का रोजनामचा
Pages
(Move to ...)
Home
▼
Sunday, 7 December 2014
यादों के जंगल में फिरती है
यादों के जंगल में फिरती है
तन्हाइयों मे सिर पटकती है
उसकी यादों में मेरे घर की
दीवारें आज भी सिसकती हैं
बिछडे हुए अरसा हुआ,मगर
निगाहें उसी को खोजती हैं
उसे चाह के भी कैसे भूलूं ?
धडकने उसका नाम लेती हैं
एक बार वह गलेे लगी थी
रुह मेरी अब भी महकती है
मुकेश इलाहाबादी.............
No comments:
Post a Comment
‹
›
Home
View web version
No comments:
Post a Comment