जब हम तुम मिलेंगे
खूब सारी बातें करेंगे
हाथों में हाथ लेकर
छोटी छोटी बातों पर
दूर तक घूमा करेंगे
देर शाम घूमा करेंगे
लड़ेंगे, रोयेंगे, हँसेंगे
गांव के सीवान तक
रिम झिम बारिस में
हिलेंगे मिलेंगे भीगेंगे
मुकेश इलाहाबादी ---
No comments:
Post a Comment