तुम,
ही छन्द हो
तुम ही बंद हो
तुम ही लय हो
तुम ही अर्ध विराम
तुम ही पूर्ण विराम हो
तुम ही आरम्भ
तुम अंत हो
मेरी कविता का
ओ ! मेरी कविता
ओ ! मेरी सुमी
सुन रही हो न ?
पढ़ रही हो न मेरी कवितायेँ ?
मुकेश इलाहाबादी ---------
ही छन्द हो
तुम ही बंद हो
तुम ही लय हो
तुम ही अर्ध विराम
तुम ही पूर्ण विराम हो
तुम ही आरम्भ
तुम अंत हो
मेरी कविता का
ओ ! मेरी कविता
ओ ! मेरी सुमी
सुन रही हो न ?
पढ़ रही हो न मेरी कवितायेँ ?
मुकेश इलाहाबादी ---------
No comments:
Post a Comment