Pages

Monday, 11 September 2017

ख्वाबों के शिकारे में बैठ


ख्वाबों
के शिकारे में बैठ
तुम्हारी
आँखों की झील में
तुम्हारी
खिलखिलाहट के चप्पू  चलाते हुए
बहुत दूर निकल जाना चाहता हूँ
चाँदनी रातों में

क्यूँ ! सुन रही हो न,
मेरी डल झील सी आँखों वाली दोस्त ?

मुकेश इलाहाबादी -----------------

No comments:

Post a Comment