Pages

Friday, 12 October 2018

पहले शहर में मेरे बारे में हर इक को बताया गया

पहले शहर में मेरे बारे में हर इक को बताया गया
फिर इश्तेहार की तरह दीवारों में चिपकाया गया

मेरा गुनाह, हाकिम के खिलाफ हाथ उठाना था
लिहाज़ा झूठे आरोप लगा, सरे आम पीटा गया

जब - जब इश्क़ लिखा सबने पढ़ा सबने सराहा 
इश्क़ किया तो चटखारे ले ले के सुनाया गया

मुकेश इलाहाबादी -----------------------------

No comments:

Post a Comment