Pages

Sunday, 7 October 2018

डाल से टूटकर मै किधर जाऊंगा

डाल से टूटकर मै किधर जाऊंगा
कुछ देर उड़ूंगा फिर गिर जाऊँगा

मेरे हिस्से मे कोई आफताब नही
सिर्फ अंधेरे मिलेंगे जिधर जाऊँगा

प्यास से मेरा गला खुश्क हो रहा है
जिधर आब मिलेगा उधर जाऊँगा

तुझे क्या मालूम तू मेरे लिए क्या है
तू मुझे न मिली तो मै मर जाऊँगा

मुकेश इलाहाबादी.................

No comments:

Post a Comment