Pages

Sunday, 27 January 2019

कभी दरिया तो कभी समंदर हो गयी आँखे

कभी दरिया तो कभी समंदर हो गयी आँखे
कभी ऐसा लगे है जैसे पत्थर हो गयी आँखे
अभी तक तो चल रहा था कारवां बदस्तूर
तुझको देखा जो बेनक़ाब ठहर गयी आँखे

मुकेश इलाहाबादी -------------------------

No comments:

Post a Comment