Pages

Friday, 22 September 2023

एकांत एक नदी है

 एकांत एक नदी है

जिसमे मै पड़ा रहना चाहता हूँ
किसी मगरमछ की तरह
या फिर बहता रहना चाहता हूँ,
चुपचाप, किसी टूटे पेड़ के तने
या लट्ठे जैसा
या फिर
बिन नाविक बिन पतवार की नाव सा
जिसमे लदे हैं
मेरे सारे दुःख सारे सुख
सारे भाव सारे विभाव
और वो नाव
जो सिर्फ हवा के बहाव से बहती हुई
हिंद महासागर सहित सातों समंदर से
होती हुई, पृथ्वी के किनारे पहुँच
गिर जाए अनंत के महा शून्य मे
जंहा मै सुन सकूँ
अपनी रगों का स्पंदन
और दिल की धड़कन
और, सुन सकूँ
तुम्हारी पुकार
जिसे तुमने कभी
उच्चारित ही नही किया मेरे लिये
मुकेश इलाहाबादी,,,,,,
सभी रिएक्शन:
24

No comments:

Post a Comment