आओ कांटो से दोस्ती कर लें
आओ कांटो से दोस्ती कर लें
दिलजलों से दोस्ती कर लें
जो बिन बात खफा बैठे हैं,
उन लोगों से दोस्ती कर लें
जलते हुए सूरज और इन
सितारों से दोस्ती कर लें
बुजुर्गों से तो बहुत कर ली
कुछ बच्चों से दोस्ती कर लें
रिश्तों में तिजारत नहीं रखते
ऐसे लोगों से दोस्ती कर लें
मुकेश इलाहाबादी -------------
No comments:
Post a Comment