Pages

Tuesday, 6 November 2012

आओ कांटो से दोस्ती कर लें

आओ कांटो से दोस्ती कर लें
दिलजलों से दोस्ती कर लें

जो बिन बात खफा बैठे हैं,
उन लोगों से दोस्ती कर लें

जलते हुए सूरज और इन
सितारों से दोस्ती कर लें

बुजुर्गों से तो बहुत कर ली
कुछ बच्चों से दोस्ती कर लें


रिश्तों में तिजारत नहीं रखते
ऐसे लोगों से दोस्ती कर लें

मुकेश इलाहाबादी -------------

No comments:

Post a Comment