जब से ईश्क़ हुआ है हम दोनों का
तब से बहुत चर्चा है हम दोनों का
राहे ईश्क़ में कठिन दौर आए पर
हौसला बढ़ा चढ़ा है हम दोनों का
अब रात अपनी, दिन अपना और
सुःख दुःख साझा है हम दोनों का
चाँद दुनिया का सूरज दुनिया का
टूटा हुआ सितारा है हम दोनों का
भले सारा ज़माना दुश्मन हुआ है
मुक्कु ख़ुदा हुआ है हम दोनों का
मुकेश इलाहाबादी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
तब से बहुत चर्चा है हम दोनों का
राहे ईश्क़ में कठिन दौर आए पर
हौसला बढ़ा चढ़ा है हम दोनों का
अब रात अपनी, दिन अपना और
सुःख दुःख साझा है हम दोनों का
चाँद दुनिया का सूरज दुनिया का
टूटा हुआ सितारा है हम दोनों का
भले सारा ज़माना दुश्मन हुआ है
मुक्कु ख़ुदा हुआ है हम दोनों का
मुकेश इलाहाबादी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,