Pages

Tuesday, 15 January 2019

साँझ हुई दिन के पहलू में उजाला बाकी नहीं

साँझ हुई दिन के पहलू में उजाला बाकी नहीं
मेरे सीने में अब कोई भी तमन्ना बाकी नहीं

कुछ आदत है कुछ मर्ज़ी है कुछ शौक है मेरा
कह रहा हूँ ग़ज़लें वर्ना कुछ सुनाना बाकी नहीं

तफरीहन चल रहा हूँ चलता ही रहूँगा मुकेश
कंही पहुंचना नहीं कोई भी मंज़िल पाना नहीं

मुकेश इलाहाबादी ----------------------------

No comments:

Post a Comment