Pages

Saturday, 16 September 2017

बोल ! उछालूं सिक्का ??

मै हथेली पे सूरज उगाऊँगा
तुम धरती बन के घूमना उसके चारों ओर

मेरे पास इक इश्क़ का सिक्का है
चित गिरा तो 'तू मेरी'
पट गिरा तो ' मै तेरा'
बोल ! उछालूं सिक्का ??

(राज़ की बात तो ये है, सिक्के के दोनों तरफ सिर्फ तेरा नाम
खुदवा के लाया हूँ, हा - हा - हा )


मुकेश इलाहाबादी ----------------------- 

No comments:

Post a Comment