मै हथेली पे सूरज उगाऊँगा
तुम धरती बन के घूमना उसके चारों ओर
मेरे पास इक इश्क़ का सिक्का है
चित गिरा तो 'तू मेरी'
पट गिरा तो ' मै तेरा'
बोल ! उछालूं सिक्का ??
(राज़ की बात तो ये है, सिक्के के दोनों तरफ सिर्फ तेरा नाम
खुदवा के लाया हूँ, हा - हा - हा )
मुकेश इलाहाबादी -----------------------
तुम धरती बन के घूमना उसके चारों ओर
मेरे पास इक इश्क़ का सिक्का है
चित गिरा तो 'तू मेरी'
पट गिरा तो ' मै तेरा'
बोल ! उछालूं सिक्का ??
(राज़ की बात तो ये है, सिक्के के दोनों तरफ सिर्फ तेरा नाम
खुदवा के लाया हूँ, हा - हा - हा )
मुकेश इलाहाबादी -----------------------
No comments:
Post a Comment