Pages

Wednesday, 6 March 2019

जब संकल्पवान हो जाते हैं


जब संकल्पवान हो जाते हैं 
तब हम बलवान हो जाते हैं 

राम को दिल में बसा लें तो 
हम भी हनुमान हो जाते हैं 

देश महान हो जाता है जहाँ 
इंसान चरित्रवान हो जाते हैं 

अगर बाग़ में उल्लू बैठे हो 
तो बाग़ वीरान हो जाते हैं  

जहाँ ज़िंदा कौमे नहीं रहती 
वे शहर शमशान हो जाते हैं 

मुकेश इलाहाबादी ----------

No comments:

Post a Comment