जब संकल्पवान हो जाते हैं
तब हम बलवान हो जाते हैं
राम को दिल में बसा लें तो
हम भी हनुमान हो जाते हैं
देश महान हो जाता है जहाँ
इंसान चरित्रवान हो जाते हैं
अगर बाग़ में उल्लू बैठे हो
तो बाग़ वीरान हो जाते हैं
जहाँ ज़िंदा कौमे नहीं रहती
वे शहर शमशान हो जाते हैं
मुकेश इलाहाबादी ----------
No comments:
Post a Comment