Pages

Tuesday, 5 January 2021

ये और बात जुबान नहीं रखता आईना

 ये और बात जुबान नहीं रखता आईना

हमेशा सच को सच है दिखाता आईना
ऐसा भी नहीं कि कुछ नहीं बोलता है
सुनोगे तो बहुत कुछ बोलेगा आईना
बेवजह हाथ तुम्हारे ज़ख़्मी हो जाएंगे
मत छू मुझे मै हूँ चटका हुआ आईना
किसी और आईने की जरूरत ही नहीं
अपने दिल को ही बना लिया आईना
मुकेश इलाहाबादी ---------------

No comments:

Post a Comment