Pages

Friday, 22 September 2023

एक अर्से बाद भी,

 एक अर्से बाद भी,

पुरानी डायरी के पीले पड़ते पन्नो मे
बटुए की चोर जेब मे
मेरी नज़्म और कविताओं मे
मन के किसी कोने मे
गहराती शाम की उदासी मे
तो कभी किसी चमकीली सुबह की
रोशनी मे, बेवजह की मुस्कान मे
किसी न किसी रूप मे
मौज़ूद रहते हो तुम
मेरे अस्तित्व के रग - रग, रेशे- रेशे मे
मुकेश इलाहाबादी,,,,,,,,
सभी रिएक्शन:
53

No comments:

Post a Comment