Pages

Thursday, 26 May 2016

पहले तो मुहब्ब्त करना सिखाया जाता है

पहले तो मुहब्ब्त करना सिखाया जाता है
फिर ईश्क़ जादों को पत्थर मारा जाता है
स्कूल में कहा जाता है सदा सच बोलो औ
सड़क पे झूठ का परचम लहराया जाता है
है जो सबसे बड़ा पापी झूठा और मक्कार
उसी को जहाँ का मसीहा बताया जाता है
पैगंबरों को ज़हर देंगे, और सूली चढ़ाएंगे
फिर उन्हें ही सदियों सदियों पूजा जाएगा

मुकेश इलाहाबादी -------------------------

No comments:

Post a Comment