पहले तो मुहब्ब्त करना सिखाया जाता है
फिर ईश्क़ जादों को पत्थर मारा जाता है
स्कूल में कहा जाता है सदा सच बोलो औ
सड़क पे झूठ का परचम लहराया जाता है
है जो सबसे बड़ा पापी झूठा और मक्कार
उसी को जहाँ का मसीहा बताया जाता है
पैगंबरों को ज़हर देंगे, और सूली चढ़ाएंगे
फिर उन्हें ही सदियों सदियों पूजा जाएगा
मुकेश इलाहाबादी -------------------------
फिर ईश्क़ जादों को पत्थर मारा जाता है
स्कूल में कहा जाता है सदा सच बोलो औ
सड़क पे झूठ का परचम लहराया जाता है
है जो सबसे बड़ा पापी झूठा और मक्कार
उसी को जहाँ का मसीहा बताया जाता है
पैगंबरों को ज़हर देंगे, और सूली चढ़ाएंगे
फिर उन्हें ही सदियों सदियों पूजा जाएगा
मुकेश इलाहाबादी -------------------------
No comments:
Post a Comment