Pages

Friday 17 August 2018

कुछ भीड़ में खो गए कुछ मसरूफ हो गए

कुछ भीड़ में खो गए कुछ मसरूफ हो गए
कुछ हमसे दूर हो गए कुछ मगरूर हो गए

बहुत कोशिशें की, रिश्ते  बनाए रखने की
आखिरकर  हम भी औरों की तरह हो गए

मिज़ाज़पुर्शी के लिए भी कोई नहीं आता
शहर भर के लिए हम बासी खबर हो गए

मेहराबों पे सिर्फ कबूतर गुटुर-गुं करते हैं
कभी हवेली थे अबतो हम खंडहर हो गए

फूल सा खिलने की चाहत थी हमें मुकेश
ज़माने का हुआ असर कि, पत्थर हो गए

मुकेश इलाहाबादी ------------------------

No comments:

Post a Comment