Pages

Friday 11 January 2019

तनहाई में ये तमाशा कर लेता हूँ

तनहाई में ये तमाशा कर लेता हूँ 
अक्सर रोते - रोते मै हँस लेता हूँ 

खुद के लिए लापरवाही है मुझमे 
तुझसे  मिलना हो तो सज लेता हूँ 

वैसे तो हूँ मै इक आज़ाद परिंदा
कभी कभी घर में भी रह लेता हूँ 

बात किसी की, सह नहीं सकता
अपनों की गाली भी सुन लेता हूँ 

मुकेश इलाहाबादी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:

Post a Comment