Pages

Tuesday 16 April 2019

रीढ़

मैंने
शायद ही कभी
अपने पिता की रीढ़ को
सीधी और तनी देखा है
सिवाय खाट पे सीधे लेटने  के
बाकी हमेसा झुके हुए ही पाया
कभी ज़िम्मेदारियों के बोझ से
कभी महंगाई के बोझ से
तो कभी बड़ी होती पुत्रियों और
बेरोज़गार पुत्र को देख कर
कई बार खीझ भी जाता
पिता सीधे और तन के क्यों नहीं चलते
किन्तु पिता सिर्फ मुस्कुरा के रह जाते
और कुछ न कहते

पर मेरी भी रीढ़ उस दिन थोड़ा झुक गयी
जिस दिन बाप बना
बाकी उस दिन झुक गयी जिस दिन 
जिस दिन पिता की अर्थी उठाई थी

और अब मै भी झुकी रीढ़ का हो गया हूँ

और अब मेरा बेटा मेरे सामने तन के चलता है
सीधी रीढ़ से

मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment