Pages

Thursday 17 September 2020

मेरे साथ पूरी क़ायनात मुस्कुराती है

 मेरे साथ पूरी क़ायनात मुस्कुराती है

जब तू आ के मुझसे लिपट जाती है
तेरी ये नीमजदा आँखे चूमता हूँ तो
बादल हँसता है और नदी शर्माती है
इधर उड़ता परिंदा मुंडेर पे आता है
उधर बुलबुल पंचम सुर में गाती है
पहाड़ के सीने में एक नीली झील है
रात चाँद के साथ खिलखिलाती है
तू गुपचुप गुपचुप रहती है तो क्या
तेरी ये आँखे तो मुझसे बतियाती हैं
मुकेश इलाहाबादी -----------------

No comments:

Post a Comment