Pages

Saturday 24 October 2020

पसीना उसकी करियाई पीठ पे ग़ज़ल लिखती है

 पसीना उसकी करियाई पीठ पे ग़ज़ल लिखती है 

ज़िंदगी फावड़ा गैंती बसूली से ग़ज़ल लिखती है 


गिद्ध ऐ सी ऑफिस और ऐ सी गाड़ी में बैठते हैं 

झूठ और मक्कारी उनके लिए ग़ज़ल लिखती है 


जिनकी आँखे झील चेहरा महताब सांसे चन्दन 

ऐसे नाज़नीनों की हर अदाएं ग़ज़ल लिखती हैं 


सूर कबीर तुलसी मीरा रसखान पैदा होते हैं तो 

ऊनकी  भक्ति ग्यान और बातें ग़ज़ल लिखती हैं 


हर दिल आबाद नहीं होता कुछ खंडहर भी होते हैं 

वहां उधड़े पलस्तर टूटी दीवारें ग़ज़ल लिखती हैं 



मुकेश इलाहाबादी ----------------------------




No comments:

Post a Comment