Pages

Friday 22 September 2023

धूप

 धूप

आवाज़ लगाकर, या
कुंडी खटखटाकर नही आती
धूप तो बस,
चुपचाप आसमान से उतर कर
बिछ जाती है, घर की छत पे
बाल्कनी मे,
बरामदों मे,
आंगन मे ओसारे मे
सड़कों और बाजारों मे
जिसकी रोशनी मे दुनिया निबटाती है
अपने सारे काम
यहि धूप शाम
चुपचाप खुद को लपेट कर चली जाती है
अपने गाँव,
छितिज के उस पार
और तब दुनिया सो जाती है
अंधेरे की चादर ओढ़ कर
मुकेश इलाहाबादी,,,,,,,,,,,
सभी रिएक्शन:
31
16
लाइक करें
शेयर करें

No comments:

Post a Comment