Pages

Monday 24 February 2020

साँझ होते ही, चुपके से उतर जाता हूँ

साँझ
होते ही,
चुपके से उतर जाता हूँ
रात की नदी मे
चलाते हुए
यादों के चप्पू हौले हौले
करता हूं नौका विहार
तब
चल रहा होता है एक चाँद
दूर बहुत दूर मेरे साथ
जो मेरे संग संग हँसता है
खिलखिलाता है
और कभी कभी बादलों के बीच छुप के मुझे
झिन्काता भी बहुत है
मुकेश इलाहाबादी,,,,,,

No comments:

Post a Comment